पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में सीबीआई ने आज कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर छापे मारी की। विनय मिश्रा फरार चल रहा है, जांच एजेंसी ने विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापे मारी कर तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था।
West Bengal: CBI conducts raids at various locations in Kolkata, in connection with alleged cattle smuggling case. Raids conducted at the premises of Trinamool Youth Congress general secretary, Vinay Mishra. Look-out notice issued against Mishra as he continues to be absconding.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बंगाल के एक पॉवर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहाँ सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइपो के यहाँ हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 31, 2020