DESK: यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को ट्ववीट कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. जेलेंस्की ने जानकारी दी कि पिछले महीने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित शिखर सम्मेलन में उन्होंने जो ‘शांति सूत्र’ बताए थे उसमें भारत को भी प्रतिभाग करना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई उनकी वार्ता में उन्होंने शांति सूत्र के कार्यान्वयन में भारत के बतौर G-20 के वर्तमान मेजबान, प्रतिभाग करने का आग्रह किया.
जेलेंस्की ने अंग्रेजी में ट्ववीट किया. उन्होंने लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और एक सफल G-20 अध्यक्ष पद की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में भारत की मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.”
बता दें कि G-20 सम्मलेन की मेजबानी भारत करेगा. G-20 सम्मलेन को लेकर भारत सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. भारत के अलग-अलग राज्यों में G-20 शिखर सम्मलेन के विभिन्न संस्करण आयोजित होने हैं. साल 2023 में भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मलेन का आयोजन किया जाना है.