उत्तर प्रदेश
डिजिटल बाबा ने सीएम योगी के जन्मदिन पर मांगा गिफ्ट, बसों में संतों के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग
कहा- जिन साधु-संतों के पास धन नहीं है उन्हें परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जाये
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर डिजिटल बाबा के नाम से मशहूर युवा संन्यासी स्वामी राम शंकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुये उनसे रिटर्न गिफ्ट के रूप में साधु-संतों के लिए उत्तर प्रदेश की बसों में सीटें आरक्षित करने की मांग की है।
डिजिटल बाबा ने कहा जिन साधु-संतों के पास धन नहीं है उन्हें परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जाये। बता दें कि डिजिटल बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विद्यालय महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया है। इस दौरान उन्होंने वैष्णव परम्परा में दीक्षित हो कर अध्यात्म का मार्ग अपनाया। डिजिटल बाबा हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ धाम में अपनी कुटियां बनाकर रहते हैं।