#अश्लीलता के प्रति सरकार ने उठाया कठोर कदम, भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद ने किया धन्यवाद#

रवि किशन सदस्य सांसद गोरखपुर

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश सरकार ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति परोसी जा रही अश्लीलता को रोकने के लिए एक ठोस कदम उठाया है। भोजपुरी भाषा को बदनाम व भोजपुरी भाषा की छवि खराब करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए बीजेपी सरकार लगातार मांग कर रही थी गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने इसके लिए पहल शुरू कर सदन में अपनी आवाज उठाकर कड़े कदम उठाने के लिए सरकार से मांग की थी जिस पर प्रदेश सरकार में अब ऐसी फिल्मों को सब्सिडी नहीं देने का फैसला किया है जिसमें अश्लीलता हो। सरकार ने इस पर चिंता जताई है ।इस पर गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने सरकार की सराहना करते हुए धन्यवाद किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का सांसद रवि किशन ने समर्थन देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी को मैं धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने यह कदम उठाया । इससे भोजपुरी सिनेमा में परोसी जा रही अश्लीलता पर लगाम लगेगी और लोगों में भोजपुरी भाषा के प्रति एक सम्मान बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *