उधमसिंह नगर : विधायक के निर्देश पर सभासद ने विद्युत विभाग में लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ आमजन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सितारगंज। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर सभासद रवि रस्तोगी ने विद्युत विभाग कैंपस में सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण कैंप लगवाया। कैंप में विभाग के कर्मचारियों समेत दर्जनों लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
बता दें कि सभासद रवि रस्तोगी लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण करा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने टीचर कॉलोनी, वार्ड नंबर 5 की राम नगीना वाली गली आदि स्थानों पर कैंप लगवाकर दर्जनों लोगों को टीका लगवाया। सभासद रवि रस्तोगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को कोरोना वैक्सीन के फायदे की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर डॉक्टर पुलिस और विभिन्न विभागों से जुड़े कोरॉना योद्धा संक्रमित लोगों के बीच रहकर उनकी लगातार सेवा कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन की डोज इस तरह के लोगों को संक्रमण से बचा रही हैं। उन्होंने आमजन से टीकाकरण कराने की अपील की। जिसके बाद टीकाकरण के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज