
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में आकर अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मैलानी थाना क्षेत्र के देवी पुर गांव में एक युवक ने बीती रात बंद कमरे में अपनी पत्नी की कुल्लाड़ी और डंडे से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।
दरअसल, आरोपी युवक को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी पराये व्यक्ति के साथ यौन संबंध हैं। जिसके चलते वह पत्नी की अक्सर पीटता रहता था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब का आदी था और बीते 12 मार्च को वह शराब के नशे में घर के पास लगे पेड़ से लटककर फांसी लगाने का भी प्रयास कर रहा था। परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर भी दी थी।
वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके से पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के बेटे यानी आरोपी के बेटे ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। जिस दौरान आरोपी ने बताया कि मेरी पत्नी का अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध ते और वह मेरी हत्या करवाना चाहती थी, इस लिए मैने उसकी हत्या की।