नर्मदा नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, बोले- शायद जीतने वाला पुल बना दें…. देखिये विडिओ
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के ग्रामीण इलाकों में ऐसा उत्साह देखने को मिला...
DESK : मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के ग्रामीण इलाकों में ऐसा उत्साह देखने को मिला, जहां जान खतरे में डाल नर्मदा नदी को पार करके वोट डालने पहुंचे ग्रामीण मतदान केंद्र की दूरी करीब 2 किलोमीटर थी और बीच में नर्मदा नदी जिसको पार कर के काफी तादात में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे। न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग एवं महिलाएं भी मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए नजर आए।
बारिश के मौसम में जब नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। ऐसे में नर्मदा को पार करना खतरनाक साबित हो सकता है जिसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। गांव के लोग नर्मदा नदी में पुल नहीं बनने से काफी मायूस भी हैं लेकिन शायद लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सबकुछ भुलाकर लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के लिए निकल पड़े।
ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि गांव की सरकार बनने के बाद उनके गांव का समुचित विकास होगा तो वहीं ग्रामीणों ने इलाके के सांसद व विधायक पर नर्मदा नदी में पुल निर्माण में अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है।