Uncategorized
राकेश टिकैत पर हुए हमले का जिम्मेदार कौन ? देखिए “चक्रव्यूह”
कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में एस सभा को संबोधित करने पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, अपने हुए ऊपर हुए इस हमले का आरोप टिकैत ने भाजपा पर लगाया इधर टिकैत पर हमले की खबर जैसे ही दिल्ली बॉर्डर पर पहुंची, किसान नाराज हो उठे। किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर हाइवे जाम कर दिया। हालांकि बाद में दिल्ली बॉर्डर को खोल दिया गया। टिकैत पर हुए इस हमले को लेकर किसान आंदोलन के मंच से बीजेपी को जिम्मेदार ठराया गया है।
