मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- टूलकिट से है कमलनाथ का कनेक्शन
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि देश Corona महामारी की वैश्विक आपदा से जूझ रहा है। ऐसी हालत में कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेता को देशवासियों को महामारी से बचाने की बात करना चाहिए कि प्रदेश और देश में आग लगाने की? हकीकत में उनकी मूल प्रवृत्ति यही है।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टूलकिल मामले को लेकर एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल के भारतीय संस्करण और सिंगापुर पर नकली बयान सुना। वह (कमलनाथ) इसे इंडियन COVID भी कह रहे हैं। यह पक्का है कि कमलनाथ का टूलकिट से कनेक्शन है।
गौरतलब है कि शनिवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टूलटिल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लेकर कहा कि, कुछ दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल के भारतीय संस्करण और सिंगापुर पर नकली बयान सुना। वह (कमलनाथ) इसे इंडियन COVID भी कह रहे हैं। यह एकदम पक्का है कि टूलकिट से कमलनाथ का कनेक्शन है।
बता दें कि कल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि देश Corona महामारी की वैश्विक आपदा से जूझ रहा है। ऐसी हालत में कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेता को देशवासियों को महामारी से बचाने की बात करना चाहिए कि प्रदेश और देश में आग लगाने की? हकीकत में उनकी मूल प्रवृत्ति यही है।