सहारनपुर : कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन के लिए पीपीई किट पहनकर रवाना हुए 200 कर्मचारी
महापौर संजीव वालिया एवं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सभी को शहर के कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में स्प्रे करने के लिए किया रवाना
सहारनपुर नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज मेयर संजीव वालिया एवं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम सहारनपुर के 200 से ज्यादा कर्मचारी पीपीई किट पहने हैंड स्प्रे मशीनों के साथ गांधी पार्क पर पहुंचे। महापौर संजीव वालिया एवं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन सभी को शहर के कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में स्प्रे करने के लिए गांधी पार्क से रवाना किया गया।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा की कोरोना वायरस संक्रमण में एक बार फिर शहर में अपने पांव जमाना शुरू कर दिया है। जिसको रोकने के लिए हम दिन प्रतिदिन सैनिटाइजेशन हैंड स्प्रे आदि का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज आज नगर निगम के 200 से ज्यादा कर्मचारी पीपीई किट पहनकर हैंड स्प्रे मशीनों के साथ गांधी पार्क से सभी क्षेत्रों की गलियों में जाकर स्प्रे करेंगे।
रिपोर्ट-शहजाद अंजुम