राष्ट्रीय न्यूजलाइफस्टाइल

किसे मिलेगी ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’? जानें कोरोना वैक्सीन से जुड़े 10 बड़े सवाल

भारत सरकार ने दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। आपके मन में कई सवाल आ रहें होंगे आखिर वैक्सीन किसे मिलेगी? वैक्सीन की कीमत क्या है? हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

2021 अपने साथ पूरे भारत देश के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ था, अब उस पर लगाम लगने ही वाली है। भारत ने स्वदेशी कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है। उसके साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में निर्मित कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब आपके मन में कई सवाल आ रहें होंगे आखिर वैक्सीन किसे मिलेगी? वैक्सीन की कीमत क्या है? हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।

India's SEC to decide on approving Serum Institute of India's Covishield vaccine for emergency use authorisation, India News News | wionews.com

प्रशन- 1कोरोना वैक्सीन कितनी कारगर है?
जवाब-वैक्सीन 70 फीसदी से ज्यादा कारगर है

प्रशन- क्या वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट है?
जवाब– अब तक किए गए ट्रायलस में कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। चूहे से लेकर चिंपाजी और बंदर जैसे जानवर और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया हैं।

Covishield and Covaxin are the first two Covid-19 vaccines to be approved in India | Business Insider India

प्रशन –वैक्सीन का असर कितने वक्त तक रहेगा?
जवाब-अलग अलग कंपनियां अलग दावे कर रही है, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

प्रशन –वैक्सीन के कितने डोज लेने जरूरी है?
जवाब-2 डोज से लेकर 3 डोज तक काफी हैं।

COVID-19 Vaccine Latest Update: Covishield and Covaxin Get Approval by DCGI for Emergency Use in India

प्रशन – वैक्सीन की कीमत क्या होगी?
जवाब- कोवैक्सीन- 100/डोज।
कोविशील्ड- 1000/डोज।

प्रशन – क्या वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त होगी?
जवाब- डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. आम जनता के लिए अभी साफ नहीं हो पाया है।

SII intends to meet local demand for 'Covishield' for 2 months before exporting: Adar Poonawalla after DCGI's approval

प्रशन – क्या बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी?
जवाब- बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं है, ये 16 साल से ज्यादा उमर वाले व्यक्ति के लिए है

प्रशन – क्या गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा?
जवाब- कंपनियों ने अब तक कोई दावा नहीं किया है।

Covid-19 vaccine: Serum's Adar Poonawalla says SII ready with stockpile of 40-50 million Covishield doses! - The Financial Express

प्रशन – क्या देसी और विदेशी वैक्सीन के असर में कोई फर्क है?
जवाब- असर करीबन एक जैसे का दावा केवल तकनीक का फर्क।

प्रशन – क्या खाने पीने में एहतियात बरतनी जरूरी
जवाब- शराब को छोड़ कर किसी चीज की रोक नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button