मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- पहले आतंक-घुसपैठ रोके फिर करे शांति की बात
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा -सीमा पार से भारत में घुसपैठ अभी भी हो रही है
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस्लामाबाद प्रायोजित आतंकवाद दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने में सबसे बड़ी बाधा है। पाकिस्तान पहले उस पर रोक लगाए फिर शांति को लेकर बातचीत करे।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीमा पार से भारत में घुसपैठ अभी भी हो रही है। भारतीय सैनिक हर दिन सीमाओं पर मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान हर दूसरे दिन ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और हेरोइन उतार रहे हैं। मेरे राज्य में परेशानी पैदा करने का प्रयास जारी है। यह सब पहले बंद होना चाहिए, तभी हम शांति की बात कर सकते हैं।
Infiltration into India is still happening, Indian soldiers being killed at borders every day. They’re (Pak) dropping arms & heroin into Punjab via drones. Efforts to create trouble in my state continue to take place. This should stop first, only then we can talk peace: Punjab CM
— ANI (@ANI) March 19, 2021
“>
पाकिस्तान पर भरोसा करने के मामले पर, मुख्यमंत्री ने एडीसी के तौर पर 1964 के खुद के अनुभव को साझा किया। जब वो पश्चिमी कमांड में जीओसी-इन-सी के एडीसी थे। उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी सीमा से गोलीबारी और उनकी ओर से समस्या पैदा किए जाने की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त करते थे, जैसा कि हमें अभी भी यह रिपोर्ट प्राप्त होती हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि नई दिल्ली ने नहीं, बल्कि इस्लामाबाद ने दोनों देशों के बीच शांति के मार्ग पर रोक लगाई है।
Terming Islamabad-sponsored terrorism as the biggest hurdle to normalizing relations b/w the two nations, Punjab CM Capt Amarinder Singh said Pakistan Chief of Army Staff, General Qamar Javed Bajwa, should back his rhetoric on peace with India with solid action: Punjab CMO
— ANI (@ANI) March 19, 2021
“>