अपनी बीमार मौसी के लिए सुरेश रैना ने मांगी मदद तो सोनू सूद ने बिना देर किए बढ़ाया हाथ
सुरेश रैना के ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा कि वह 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलिंडर भेज रहे हैं।
नई दिल्ली। भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई। दरअसल सुरेश रैना ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर मांगा। रैना ने लिखा कि 65 साल की उनकी मौसी अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है।
सुरेश रैना के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा कि वह 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलिंडर भेज रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। हाल ही में सोनू खुद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। हालांकि तब भी वह जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। अपने कोरोना संक्रमित होने का ऐलान करते हुए सोनू ने कहा था कि वह मदद के लिए अभी भी तैयार हैं। अपनी रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद सोनू तेजी से मदद करने में लगे हैं।
इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को साल 2020 में प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर मसीहा का नाम दिया गया था। तब से लेकर अभी तक सोनू सूद ने मजदूरों संग देश के कई वासियों की मदद की है।