ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
सुशील चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के बाद से ही फरार हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। सुशील चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के बाद से ही फरार हैं।
पुलिस के अनुसार सुशील के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस झगड़े के पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि इस मामले में सुशील कुमार का नाम एफआईआर में है और वह फरार हैं। फिलहाल उनका पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ तब मौके पर सुशील कुमार मौजूद थे।
यह है मामला
बता दें कि दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें एक 23 साल के पहलवान की मौत हो गई। अब 23 साल के पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार का भी नाम सामने आ रहा है।