सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियां
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना के हालात की दी जानकारी
नई दिल्ली। देश कई राज्यों में अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली हालात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, बशर्तें कोरोना के मामले कम होते रहे तो।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब बेहद कम हो गई है। इस हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि, सोमवार, 31 मई को सुबह 5 बजे के बाद से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों में काम करने को लेकर शर्तों के साथ ढील दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।