कांग्रेस के दो करोड़ हस्ताक्षर वाले ज्ञापन को बीजेपी ने बताया फर्जी, कहा- इतने तो वोट नहीं मिले
शाहनवाज हुसैन ने कहा-कांग्रेस का दो लाख लोगों से भी नहीं हुआ संपर्क
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है। वहीं, कृषि कानूनों के वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा।
राहुल गांधी के इस ज्ञापन पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि, ‘मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए ? शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस का पिछले दिनों दो लाख लोगों से भी संपर्क नहीं हुआ है, फिर भी दो करोड़ का आंकड़ा दे दिया।
मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए? कांग्रेस का पिछले दिनों दो लाख लोगों से भी संपर्क नहीं हुआ है, फिर भी दो करोड़ का आंकड़ा दे दिया: शाहनवाज हुसैन, बीजेपी https://t.co/MybQZ0Z6QR pic.twitter.com/jIwZCob000
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
“>
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस को दो करोड़ वोट नहीं मिलते हैं तो ये हस्ताक्षर कहां से ले आए हैं। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ‘ये तथाकथित हस्ताक्षर बनवाने, उसको लेकर जाकर कहीं पर नुमाइश करने से देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की सुख-समृद्धि के लिए जो काम किए जा रहे हैं उस पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है।
कांग्रेस पार्टी ने अभी बिहार में चुनाव लड़ा, उपचुनाव लड़ा और सब जगह उनकी हालत खस्ता हो गई। वो 2 करोड़ हस्ताक्षर फर्जी हैं, जब मतदान होते हैं तो उन्हें 2 करोड़ वोट नहीं आ पाते हैं वो किसानों के हस्ताक्षर कहां से लेकर आ रहे हैं: सूर्य प्रताप शाही, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री pic.twitter.com/fcD77et1KH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
“>