DESK: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन रविवार को यहां सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में हुआ. राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बयान में कहा गया है, ‘मुर्मू का आज मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
वहीं इसे लेकर सेना अस्पताल की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार दिन में 11:30 बजे दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती हुई थीं, जहां उनकी बायीं आंख में मोतियाबिंद की शिकायत थी. इसकी सफल सर्जरी कर दी गई है.
अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ब्रिगेडियर एसके मिश्रा और उनकी टीम ने राष्ट्रपति मुर्मू की आंख का ऑपरेशन किया, जो सफल रहा. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गईय सेना अस्पताल ने बताया कि राष्ट्रपति को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है.