भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना…लोगों में दिखा उत्साह
मनोज द्विवेदी भी पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
रायबरेली संवाददाता ओम शंकर शुक्ला: सरेनी विधानसभा में आज भारत जोड़ो यात्रा पहुंची यात्रा का नेतृत्व सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी मनोज द्विवेदी की पत्नी सुधा द्विवेदी ने किया उनके साथ यात्रा में उनके पति फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी भी पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है लोगों को यह बताना भी जरूरी है कि इस समय बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है महंगाई से लोगों का बुरा हाल है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त हो चुका है उन्होंने बताया की महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम पहले भी हमने आयोजित किए हैं.
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 156 दिनो की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है जिससे पूरे देश में कांग्रेस के प्रति एक माहौल देखने को मिल रहा है इसका उद्देश्य महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागृत करना है इस यात्रा में बहुत से लोग जुड़ते जा रहे हैं.
उन्होंने न्याय प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा है कि आज देश में जनता की आवाज को कोर्ट में दबाया जाता है इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की जनता यह देखना चाहती है की जिसके साथ जनता होती है वह कभी कमजोर नहीं होता न्याय तो अब देश की जनता करेगी क्योंकि जनता की अदालत में मौजूदा सरकार का फैसला होगा। जिसे 2024 के चुनाव में सबक सिखा कर फैसला सुनाएगा ।