Bigg Boss 16 tina ने छुए shalin की मां के पैर तो लगाई टीना की मां ने फटकार… देखिये
शालीन की मां ने सुम्बुल को लगाया गले तो टीना ने छुए पैर, निमृत की पापा से हुई बहस

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में ये हफ्ता फैमिली के नाम किया गया है। बारी-बारी से घर में तीन-तीन कंटेस्टेंट् के घरवाले आ रहे हैं। पहले साजिद, शिव और प्रियंका के घर से तो फिर एमसी स्टैन, निमृत और अर्चना की फैमिली ने शो में एंट्री की थी। अब आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता, शालीन भनोट और अब्दू रोजिक के परिवार से भी लोग आएंगे। कुछ हंसाएंगे और कुछ रुलाएंगे। कुल मिलाकर आज 11 जनवरी को आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।
वहीं, दूसरे प्रोमो में टीना दत्ता मां आती हैं। वह एक बंगाली सॉन्ग गुनगुनाते हुए गार्डन एरिया में बैठी टीना के पास जाती हैं। एक्ट्रेस को गले लगाकर कहती हैं- तुमने मुझे बहुत गर्व महसूस करवाया है, जो काम 10 लड़के नहीं कर पाए वो तुमने अकेले कर दिया। इसके बाद वह प्रियंका चाहर चौधरी के भी गले लगती हैं और उनसे कहती हैं- ऐसे ही उसकी दोस्त बनी रहना। अब टीना की मां पहले से ही आग बबूला थीं। उन्हें टीना कूल रहने की नसीहत देती हैं। कहती हैं- मैं नहीं चाहती कि घर में कोई तमाशा हो। मधूमिता दत्ता कहती हैं- तमाशा की टेंशन नहीं लेने का। मैं तेरी मां हूं। तू मेरी बेटी है, मेरी मां नहीं। फिर टीना अपनी मां से अकेले में बात करती हैं और शालीन के प्यार के बारे में पूछती हैं। कहती हैं- क्या सच में प्यार करते हैं आपको लगता है? मां कहती हैं- नहीं, नहीं। कोई प्यार-व्यार नहीं है।
शालीन भनोट की मां ने लगाया सुम्बुल को गले
इसके बाद घर में शालीन भनोट की मां आती हैं। वह शालीन के गले लगती हैं। इसके बाद वह टीना से भी मिलती हैं। एक्ट्रेस शालीन की मां के पैर छूती हैं। गले लगती हैं। वहीं, वह सुम्बुल के गले लगती हैं और कहती हैं- लव यू मेरी जान। टीना की मां के आने पर घरवाले शालीन से कहते हैं कि वो जाकर उनसे बात करें लेकिन वह मना कर देते हैं। वहीं, शालीन भनोट की मां भी टीना से कुछ कहती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस की मां का मुंह बन जाता है। वहीं, घर में Abdu Rozik के चाचा की भी एंट्री होती है और उनके आने से घर का सारा माहौल बदल जाता है।