पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामला : वर्षा राउत से अब 11 जनवरी को फिर होगी पूछताछ
बढ़ती जा रही हैं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की मुश्किलें
महाराष्ट्र। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने वर्षा राउत को 11 जनवरी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। इससे पहले 5 जनवरी को ईडी ने वर्षा राउत से पूछताछ की है।
सूत्रों के अनुसार साल 2010 और 2011 में वर्षा राउत की बिजनेस पार्टनर रहीं माधुरी राउत ने उनके खाते में ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। माधुरी राउत पर एचडीआईएल केस में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
बता दें कि पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी पीएमसी बैंक में फर्जी खाता बनाकर एक डेवलपर को 6500 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था। जब 2019 में यह मामला सामने आया तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीएमसी पर प्रतिबंध लगा दिया। इसी कड़ी में प्रवीण राउत का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली थी।