
DESK: शादी के चौथे दिन ही प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन. दूल्हे ने दर्ज करवाई शिकायत. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार दुल्हन युवक के साथ भाग गई, जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है. हरियाणा के अंबाला में नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन ही अन्य युवक के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में दुल्हन के पति ने बताया है कि वह अपनी दुल्हन के साथ फेरा डालने दुल्हन के घर आया था.
दूल्हे ने बताया कि जब वह वापस अपने घर के लिए निकला तो दुल्हन ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर ब्यूटी पार्लर के रुपये देने की बात कही और किसी दूसरे युवक के साथ फरार हो गई. शिकायतकर्ता में यह भी आरोप लगाया है कि दुल्हन अपने साथ लाखों रुपए के जेवरात और 85 हजार रुपए की नकदी भी ले उड़ी. फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुई दुल्हन और युवक की तलाश शुरू कर दी है.