नोएडा में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का हंगामा… पुलिस से धक्का-मुक्की
किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
DESK: नोएडा में सेक्टर 70 में पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. सैकड़ों की तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर घेराव करने जा रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रसास किया. अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई थानों की फोर्स, एसीपी और डीसीपी मौजूद रहे.
नोएडा में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। वे दादरी के विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस बात को लेकर किसान नाराज हो गए। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।
बता दें कि दो महीने से किसान एनटीपीसी दादरी पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए। उनके गांवों का विकास किया जाए। साथ ही उन्हें रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा मुहैया कराई जाए।