दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में पानी भर जाने और और हादसे के दौरान तीन छात्रों की मौत के बाद बवाल मच गया और पूरे देश मे चल रही कोचिंग संस्थानों की छापेमारी शुरू हो गई जिससे वहाँ की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जमीनी हकीकत पता चल सके।
वही अब कानपुर देहात का शिक्षा विभाग भी एलर्ट मॉड पर दिखाई दे रहा है
जिला विद्यालय निरीक्षण ब्रज भूषण चौधरी और उनकी टीम लगातार जिले के कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी में जाकर उनके रजिस्ट्रेशन और व्यवस्थाओं की जांच कर रहे है जिसमे छात्र-छात्राओं के आने जाने के रास्ते फायर सेफ्टी मानक फायर की एनओसी सहित सभी दस्तावेजो की जांच हो रही है।
➡️दिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के बाद जागा कानपुर देहात शिक्षा विभाग
➡️कानपुर देहात का शिक्षा विभाग भी एलर्ट मॉड पर दिखाई दे रहा है
➡️टीम लगातार जिले के कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी में जाकर उनके रजिस्ट्रेशन और व्यवस्थाओं की जांच कर रहे है#UttarPradsh #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/8xJyjNV7a1— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) August 2, 2024
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जिले के एक दर्जन कोचिंग संस्थानों में जांच की है मानक के अनुरूप न मिलने वाले सभी संस्थानों को नोटिस जारी की जाएगी। पूर्व में फर्जी तरह से कोचिंग संस्थानों के किये गए रजिस्ट्रेशन भी रद्द किए जाएंगे।