सेना प्रमुख नरवणे ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- किसी भी नापाक हरकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब
"अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की तो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय और जगह दोनों हम चुनेंगे"
नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सख्त चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हम किसी तरह की आतंकी गतिविधि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय और जगह दोनों हम चुनेंगे।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। हम भारत के भूभाग पर पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद की एक भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि कुछ ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना ही पड़ेगा।
वहीं, नरवणे ने देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि हम सिर्फ लद्दाख की सीमा पर नहीं बल्कि देश की सभी बॉर्डर एरिया पर अलर्ट हैं। हम हर जगह चौकस-चौकन्नें हैं। हमारी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। चीन के साथ हमारी 8 दौर की बात हो चुकी है 9वें दौर की बात होगी और उम्मीद है कि उसमें बात बन सकती है। हमें हमेशा से ही सकारात्मक स्थिति की उम्मीद है। बातचीत से समाधान निकलने की उम्मीद है।