राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : नितिन गडकरी ने कहा- 2025 तक सड़क हादसों से मरने वालों की संख्या में लाएंगे 50% की कमी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3% का नुकसान होता है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर हम 2030 तक इंतजार करेंगे तो सड़क हादसे में छह-सात लाख लोग और मर जाएंगे। इसलिए, हमने एक संकल्प लिया है कि 2025 से पहले सड़क दुर्घटनाओं और इसके कारण से होने वाली मौतों को 50 फीसदी से नीचे लाया जाए। इसमें लोगों की सहायता ली जाएगी, तभी ये काम पूरा हो पाएगा।
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3% का नुकसान होता है। कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है, लेकिन आज भी सड़क हादसों के कारण इससे ज़्यादा लोगों की जान जा रही है। ये हमारे लिए कोई सामान्य चुनौती नहीं है।