किसानों के हिंसक प्रदर्शन पर एक्शन में गृह मंत्रालय, दिल्ली में 1500 अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
किसानों के हिंसक प्रदर्शन से गर्म हुआ देश का माहौल
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन ने देश का माहौल बदल दिया है। मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की। गृह मंत्री की इस बैठक में गृह सचिव, दिल्ली पुलिस के अधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली में 1500 से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।
इसके अलावा बैठक में तत्काल प्रभाव से उन संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर मंगलवार को यानी आज हिंसा हुई है। यह जगह नांगलोई, आईटीओ और गाजीपुर हैं।
बता दें कि मंगलवार को किसानों ने गणतंत्र दिवस परेड के बाद दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर रैली निकालनी शुरू की। लेकिन बाद में यह रैली हिंसक प्रदर्शन में बदल गई। आक्रोशित किसानों ने कई जगहों जमकर उत्पात मचाने के साथ पुलिस से भिड़ गए। इतना ही नहीं आक्रोशित किसानों ने कई जगहों पर पुलिस द्वार लगाए गए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। उधर, लाल किले पर पहुंचे किसानों ने किले की गुंबद पर अपना झंडा फहराया। हालत को देख पुलिस को कई जगहों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।