उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर : हादसे के बाद गायब युवक का शव मिलने पर भड़के ग्रामीण, थाने का किया घेराव
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बुलंदशहर। हादसे के बाद गायब युवक का शव मिलने पर ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने नरौरा थाने का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया।
बता दें कि नरौरा में कल एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी थी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद घायल युवक को ट्रक चालक अपने साथ लेकर चला गया था। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका था। रविवार यानी आज सुबह सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला, जिससे लोगों मे हड़कंप मच गया।
शव मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नरोरा थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।