चीन ने दी गलवान में मारे गए अपने 5 सैनिकों की जानकारी, कहीं संख्या में झोल तो नहीं ?
घटना में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया था।
जून 2020 में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में करीब 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस घटना में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया था। लेकिन अब इतने समय बाद आखिरकार चीन ने माना है कि इस सब में उसके भी सैनिक मारे गए थे।
चीन ने 5 सैनिकों का जानकारी साझा की जिनमें से 4 की मौत हुई थी। ये पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड के रेजीमेंटल कमांडर क्यूई फबाओ, चेन होंगुन, जियानगॉन्ग, जिओ सियुआन और वांग ज़ुओरन हैं। इसमें चार की मौत गलवान के खूनी झड़प में हुई थी, जबकि एक की मौत रेस्क्यू के वक्त नदी में बहने से हुई थी।
बता दें कि भारत इस झड़प में लगभग 50 चीनी सैनिकों के मारे जाने का दावा करता रहा है। वहीं रूसी एजेंसी TASS ने 45 चीनी जवानों के मारे जाने की बात कही है। ऐसे में संदेह है कि चीन अपने नागरिकों को तसल्ली देने के लिए मरने वाले सैनिकों की संख्या को बेहत कम करके बता रहा है।
China unveiled for the first time, names and detailed stories of four martyrs who sacrificed their lives in the border confrontation with India in the Galwan Valley in June 2020: Chinese media
— ANI (@ANI) February 19, 2021