वाराणसीः सीएम योगी ने संचारी रोगों के लिए एंबुलेंस वैन को दिखाई हरी झंडी, आरोग्य मेले का लिया जायजा
सीएम योगी ने हॉस्पिटल में मरीजों का हाल चाल भी जाना और साथ ही वहां मौजूद बच्चों से भी बातें की। CM योगी ने संचारी रोगों के लिए एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाई।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी के चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान CM ने आरोग्य मेले का निरीक्षण कर पांच लोगों को गोल्डन कार्ड भी दिए।
सीएम योगी ने हॉस्पिटल में मरीजों का हाल चाल भी जाना और साथ ही वहां मौजूद बच्चों से भी बातें की। CM योगी ने संचारी रोगों के लिए एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाई। CM ने कहा कि लगभग दस महीने तक कोरोना से जूझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए देश और प्रदेश में कोरोना को मात दी। आज देश में दो वैक्सीन आई हैं। कल से यह वैक्सीन सभी सरकारी के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी उपलब्ध होंगी। CM ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है।