T-20 में ऐतिहासिक जीत के बाद, मोदी ने की टीम इंडिया दी बधाई ?
टी-20 वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह इंडियन क्रिकेट टीम के विजेता खिलाडियों से फोन पर बात की
टी-20 वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह इंडियन क्रिकेट टीम के विजेता खिलाडियों से फोन पर बात की और भारतीय टीम को बधाई दी. इस दौरान पीएम ने कप्तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 क्रिकेट करियर की जमकर तारीफ की. उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी जमकर सराहना की.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच की तारीफ की. वहीं पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की. प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया.
पीएम मोदी ने इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई.