अहमदाबाद :  अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा खेल मैदान  

गुजरात। अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानी बुधवार को इस स्टेडियम का उद्घाटन कर इसकी घोषणा की।

अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने इस नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता अब एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ते हुए दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।

बता दें कि अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम  (Sardar Patel Cricket Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। इस स्टेडियम में बैठने की क्षमता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम ( Melbourne Cricket Stadium) से भी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *