बस्ती में हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी
मुठभेड़ में एक कांस्टेबल मनोज भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने नरायपुर-बभनान रोड़ पर हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता पाई है। मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक शुक्ला को गिरफ्तार करने की सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान बदमाश दीपक शुक्ला के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसके दो साथ उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौका पाकर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि मुठभेड़ में इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को गोली लगी, लेकिन गनीमत रही की उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे गोली उनकी जैकेट में फंसकर रुक गई। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्टल, 3 फायर शुदा गोली और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं आरोपी दीपक शुक्ला मुनीम को गोली मारकर लूट करने का मुख्य आरोपी है।
बता दें कि मुठभेड़ में एक कांस्टेबल मनोज भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
बस्ती से संवाददाता किशन शुक्ला की रिपोर्ट