DESK: सच्चा सौदा प्रमुख एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि वैसे तो उनकी बात जब भी होती है तो सबसे पहले अपराधों का दलदल ही आगे नजर आ जाता है। जानकारी के हिसाब से बलात्कार के दो मामलों में हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की 40 दिन की पैरोल अर्जी स्वीकार भी कर ली गई है।
दमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले ये कदम उठाया गया है। आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। राजनीतिक लोग कयास ये लगा रहें हैं कि राम रहीम के भक्त भी कहीं न कहीं लाखों की संख्या में वोटर के रूप में मौजूद हैं ऐसे में राजनीतक चश्में से भी ये फैसला बहुत अहम है।
20 साल से सलाखों के पीछे पड़े बाबा के लिए थोड़ी राहत की सांस लेने की खबर जरूर है। इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर की गई थी। राम रहीम को साल 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की मौत के पीछे उनकी साजिश का मामला सामने आया था।