साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण हुए कोरोना के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी
राम चरण ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि मुझमें इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है।
नई दिल्ली। साउथ सिनेमा सुपरस्टार राम चरण कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। रामचरण ने ट्वीट कर बताया कि उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और फिलहाल वो घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
Request all that have been around me in the past couple of days to get tested.
More updates on my recovery soon. pic.twitter.com/lkZ86Z8lTF— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) December 29, 2020
एक्टर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि मुझमें इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। उम्मीद है मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और ज्यादा मज़ूबत होकर बाहर आऊंगा’। आपने पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने ये रिक्वेस्ट भी की है कि, ‘जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरा साथ या मेरे आस पास रहे हैं वो भी अपने टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी के बारे में अपडेट देता रहूंगा’।
#NisChay✨❤️ pic.twitter.com/JOHUs3Jd8K
— Niharika Konidela (@IamNiharikaK) December 8, 2020
आपको बता दें कि राम चरण से पहले उनके पिता और साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। चिरंजीवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आचार्य’ की शूटिंग से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई था। इसके बाद एक्टर ने अपने आप को घर पर ही क्वारंटाइन किया था।