Category Archives: पंजाब

सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को लाया भारत

 

 

नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों और स्पेशल सेल को बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को सुरक्षा एजेंसियों ने आज दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया है।

बता दें कि यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इसी महीने सुख बिकरीवाल को दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। जानकारी के अनुसार, बिकरीवाल अपना हुलिया बदलकर दुबई में रह रहा था। आपको बता दें कि पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब की नाभा जेल तोड़ने की घटना में भी सुख बिकरीवाल शामिल था।

बता दें कि इस महीने दिल्‍ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ में सुख बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था। दुबई में रहने के दौरान बिकरीवाल ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

सरकार और किसानों के बीच आज होगी खास बैठक, किसानों का अनशन जारी

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अन्नदाता लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पिछले 34 दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज किसान आंदोलन के 35 वें दिन यूपी गेट पर तीसरी बार चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत आयोजित होगी।

बता दें इस महापंचायत में खाप चौधरियों को भी शामिल किया जा सकता है। उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के हजारों किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे। अभी तक दिल्ली में किसानों और सरकार की सभी बैठकों में कोई भी नतीजा नहीं निकल कर आया है। जिसको देखते हुए कही ना कही किसानों का विश्वास सरकार के उपर से डगमगाता नजर आ रहा है। होने वाली महापंचायत में नरेश टिकैत और अन्य चौधरी किसी बड़े निर्णय पर पहुंच सकते है।

एक तरफ महापंचायत का आगाज हो रहा है और दूसरी तरफ आज सुबह आठ बजे से 11 किसानों का एक समूह भूख हड़ताल पर बैठ गया है। साफ तौर पर किसानों का कहना है की अगर आज सरकार के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो किसानों द्वारा कुछ बड़ा एलान जरूर किया जाएगा। लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन हर दिन एक अलग रुप धारण कर रहा है।

 

देश के किसानों की मांग  कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर गारंटी व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की है, जिसको लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर दिन-रात डटे हुआ है। इतना ही नहीं सीमाओं पर किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो हालात खराब होने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है।

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर, वैक्सीनेशन से पहले इन 4 राज्यों में किया जाएगा ड्राई रन

नई दिल्ली। सरकार ने देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से पहले इसका ड्राई रन किया जाएगा। केंद्र सरकार पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात चार राज्यों में ड्राई रन चलाएगी। अगले सप्ताह से इन चार राज्यों में ड्राई रन शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल किया जाएगा। सरकार 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन करेगी।
बता दें कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की मदद से सरकार वैक्सीन आने पर तैयारियों को परखने का काम करना चाहती है। इस ड्राई रन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
बता दें कि देश में अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है, लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जब भी वैक्सीन आएगी सरकार पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन देगी। जिसके लिए प्रायरिटी ग्रुप बना लिए गए हैं। इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी या इसके अलावा ऐसे लोग भी जिन्हें गंभीर बीमारी है और 50 साल से ज्यादा है।

किसानों ने अपनाया धरना प्रदर्शन का अलग रुख, आज से शुरू होगा अनशन

26 दिनों से दिल्ली चारों तरफ से घिरी हुई है। किसानों का केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक के सीमाओं पर डटे रहेंगे।

आज से अगले तीन दिनों तक सभी धरना स्थलों पर 11-11 किसान अनशन पर बैठेंगे। किसानों ने 27 दिसंबर को ‘मन की बात’  के दौरान थाली बजाने की अपील की । अब किसानों ने अपनी मांगों को लेकर  सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। अगले एक सप्ताह तक अलग-अलग तरीकों से किसान केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सोमवार से बुधवार तक सभी धरना स्थलों पर 11-11 किसान अनशन पर बैठेंगे। साथ ही 26-27 दिसंबर को जहां एक तरफ हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा तो दूसरी तरफ कॉरपोरेट घराने के सभी खाद्य उत्पादों का किसान बहिष्कार करेंगे। 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ का कार्यक्रम करेंगे इसी दौरान किसान देश भर में थाली, ताली के शोर में उनकी आवाज को दबाने की कोशीश करेंगे।

सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शन पाल सहित अन्य नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात नहीं जन की बात करें।इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है। किसानों के नाम अनुयायिओं को पैसे देकर रैली निकलवा रही है। किसानों को 50 लाख के मुचलके भरवा रही है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं।

किसान आंदोलन : एक और किसान ने दी जान, शनिवार देर रात धरने से वापस आया था घर

पंजाब। किसान आंदोलन में एक और सुसाइ डकी खबर सामने आई है। पंजाब के बठिंडा में किसान गुरलाभ सिंह (22) ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गुरलाभ सिंह कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर चल रहे धरने में शामिल होने गया था। शनिवार रात को वह अपने घर वापस आया था।
जानकारी के अनुसार किसान गुर लाभ सिंह रविवार सुबह अपने घर से टहलने के लिए बाहर निकला तो उसने घर के पास एक खेत में जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। मामले का जानकारी होने पर गुरलाभ सिंह के परिजनों और आसपास मौजूद ग्रामीण उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।