DESK : कांदीवली पूर्व की समता नगर पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो रास्ते में जा रही एक महिला को मुंबई पुलिस का जवान बता कर महिला के पास डायमंड से भरा बैग छीनकर फरार हो गया.
मामले में समता नगर पुलिस का हैं जहां पुलिस ने महज 8 घंटे में हीअपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लाख के डायमंड से भरे बैग को जब्त कर लिया है. आरोपी अम्बिवली का रहने वाला है. आरोपी राहुल सुखदेव गव्हणे (37) और आशीष हरिशंकर गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया है.
दरसअल समता नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र शिंदे ने बताया कि गुरुवार की दोपहर तुकाराम गोविंद उंडरे (52) जब अपने घर से समता नगर की हद में राजगुरु ब्रिज उसी दरमियान 1 बाइक पर 2 शख्स आए और पीड़ित को बताया कि आगे साहब खड़े है,पुलिस चेकिंग चालू है. तुम्हारी बैग में क्या है इतना कहकर उसे डराकर उसके पास से चेकिंग के बहाने बैग लेकर वहां से भाग निकले.
समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद समता नगर पुलिस स्टेशन अधिकारी भगत और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके का सीसीटीवी फुटेज जिसमें आरोपी की पहचान हुई आरोपी का नाम अनिल कदम है जो मुंबई का रहने वाला है अपने आप को पुलिस बता कर महिलाओं को लूटने का काम करता है फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर इस कथित नकली पुलिस को कोर्ट में पेश किया पुलिस ने नकली पुलिस को समता नगर पुलिस कस्टडी में भेज दिया है आगे की जांच जारी है