Category Archives: राज्य

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पूरा कानून खत्म करना विकल्प नहीं, संवाद से निकाला जा सकता है हल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सिर्फ संवाद से ही मसलों का हल निकाला जा सकता है। पूरा कानून खत्म कर देना कोई विकल्प नहीं हो सकता है।

बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देमजर दिल्ली हरियाण बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों के रद्द करने से कम किसी भी कीमत पर कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं है।

हिमाचल में अब बिना पंजीकरण नहीं होगा एयरो खेलों का संचालन, नए नियमों को कैबिनेट ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश। प्रदेश में अब बिना राज्य सरकार की मंजूरी के कोई भी हवा में होने वाले खेलों का आयोजन नहीं कर सकेगा। इसके लिए सरकार ने पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एयरो खेल के नए नियमों को मंजूरी दी गई है। आवश्यक सुरक्षा नियमों को पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बता दें कि कैबिनेट की बैठक में पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, हॉट ऐयर बैलून की जैसे खेलों का संचालन करने वाले संस्थानों को सुरक्षा के हर पहलू का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इस तरह के खेलों के दौरान होने वाले हादसों के बाद सरकार अब इनके संचालन पर सख्ती करने का मन बना लिया है।

राज्य में अब ऐसे खेलों के संचालन से पूर्व जरूरी मानक पूरे न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं इन खेलों का लुत्फ उठाने वालों से होने वाली कथित लूट को भी कम करने के लिए नियमों में संशोधन भी किया गया है।

कृषि कानून पर पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- किसानों के सहारे अपनी दुकान चला रहे हैं लोग

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गुजरात के एक दिन के दौरे पर कच्छ पहुंचकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही सोलर पार्क की भी आधारशिला रखी।

इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है। फसलों की विविधता पर फोकस किया गया। कच्छ सहित गुजरात में किसानों का ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ है। सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए। आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है।

अपने इस संबोधन के दौरान किसान आंदोलन पर राजनीति करने वाले लोगों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो लोग विपक्ष में बैठे हैं और किसानों कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें भड़का रहे हैं इससे पहले वही लोग कृषि सुधार के समर्थन में थे। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के संदेहों को किसी भी परिस्थिति में दूर करने को तैयार है।

यूपी : 60 दिन में तैयार होगा फिल्म सिटी का डीपीआर, कंपनी का नाम फाइनल

सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी अब यूपी में फिल्म बनाने का डीपीआर 60 दिन के अंदर प्राधिकरण दे देगी।

बता दें कि पिछले हफ्ते सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट, आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीबीआरआई साउथ एशिया पिव्रा और तेजस इंडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था। इन्हीं में से किसी एक कंपनी को फिल्म सिटी के डीपीआर के लिए सेलेक्ट किया जाना था। आज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की फाइनेंसियल बिड खोली गई।

अब फास्टैग से ही होगा टोल प्लाजा पर भुगतान, बिना फास्टैग वाले वाहनों को एक जनवरी से हो सकती है दिक्कत

अगर चार पहिया वाहन मालिकों ने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो एक जनवरी से हाईवे पर उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें कि 15 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद लखनऊ के इटौंजा और दखिना टोल प्लाजा पर एक जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है।

बताते चलें कि एक जनवरी 2021 से नेशनल हाईवे से फास्टैग के बिना कोई भी गाड़ी नहीं निकल सकेंगी। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद हो जाएंगे। फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रहा है। राज्य के सभी 78 टोल प्लाजा पर एक जनवरी से कैश लेन बंद करने से संबंधित होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। कैश लेन से गुजरने वाले वाहनों को यह जानकारी देने के लिए पैंफ्लेट भी दिए जा रहे हैं। फास्टैग बिक्री के लिए चयनित बैंकों द्वारा टोल प्लाजा के साथ ही शहरों में भी कैंप लगाए जा रहे हैं।