Category Archives: लाइफस्टाइल

IRCTC पर ट्रेन और फ्लाइट टिकट के अलावा अब बस का टिकट भी मिलेगा ऑनलाइन, ऐसे करें बुकिंग

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च कर दी है। आईआरसीटीसी की यह सेवा 29 जनवरी से शुरू हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रेलवे मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में आईआरसीटीसी धीरे-धीरे स्वयं को देश के पहले सरकारी ‘वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल के रूप में विकसित करने की ओर बढ़ रही है।

आईआरसीटीसी ने आगे कहा, ‘ग्राहकों को अधिक समग्र यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हालिया डेवलपमेंट में, IRCTC ने, जो पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के व्यवसाय में है, अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं की शुरुआत की है, जो 29 जनवरी 2021 को लाइव हुई है।’

आईआरसीटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है। कंपनी के मोबाइल एप पर यह सेवा मार्च के पहले सप्ताह में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद लोग मोबाइल एप के माध्यम से भी बस टिकट बुक करा सकेंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार, IRCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ करार किया है।

ऑनलाइन बस बुकिंग की इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक विभिन्न प्रकार की बसों को देख सकते हैं और मार्ग, सुविधाओं, समीक्षाओं, रेटिंग्स व बस की तस्वीरों को देखते हुए अपने लिए उपयुक्त बस का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट व टाइमिंग का चयन कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहक मौजूदा बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट के साथ उचित मूल्य पर अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं।

 

बारिश के बाद मौसम ने बदली करवट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल?

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में सर्दी से राहत मिली है। विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम का ये बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक अधिकांश जगह पर बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है। वहीं अधिकतर पहाड़ी इलाके बर्फ की चादर में ढ़क गए हैं। मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।

बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हुई बारिश के चलते कई मैदानी इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज भी देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम ने ली करवट

यूपी में भी अचानक से मौसम ने करवट ली है। दरअसल, यहां पर कई जगहों पर बारिश हुई है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ठंड की वापसी हो रही है। फरवरी का महीना शुरु हो चुका है, लेकिन बारिश ने ठड में इजाफा करते हुए यह संकेत दे दिया है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। यहां पर स्थित बनारस में रात करीब साढ़े दस बजे बारिश हुई जिसके चलते देर रात बनारस में ठंड बढ़ गई। देश के पश्चिमी छोर पर जोर पकड़ा पश्चिमी विक्षोभ के अब बनारस में प्रवेश कर जाने से ही यह बारिश हुई। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड अब जल्द ही धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

बिहार का मौसम

बिहार में भी अचानक से मौसम बदल गया है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 6-10 फरवरी तक यानी चार दिनों में सुबह व शाम में हल्का का कोहरा रहेगा। वहीं सुबह व शाम ठंड का असर भी दिखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो अगले एक-दो दिनों में उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले बादल बन सकते है। इसके प्रभाव से हल्की वर्षा या बुंदाबांदी हो सकती है।

Valentine Week…काउंटडाउन शुरू, आप भी जानिए रोमांस वीक की खास बातें

नई दिल्ली। फरवरी को अगर प्यार का महीना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। भीनी-भीनी धूप, खिले-खिले फूल और हल्की सर्दी मूड बना देती है। वैलेनटाइंस डे का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं। लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार भी करते हैं और खूबसूरत पल साथ में बिताते हैं। लेकिन इस दिन से एक वीक पहले वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी तक होता है जिसे रोमांस का वीक भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस वीक के कैलेंडर और उन खास दिनों के बारे में।

वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है, जो 7 फरवरी को मनाया जाता है। आप इस दिन को दोस्तों या अपने करीबी लोगों को लाल या पीला गुलाब देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। वैसे भी फूल बेहद प्यारी चीज है उसमें भी लाल गुलाब उदासी में भी रंग भर देता है।

प्रपोज डे इस दिन आप अपने क्रश को बता सकते हैं कि आप उनके लिए क्या महसूस करते हैं। आप अपने प्रियजन को मैसेज कर सकते हैं। यदि आप अपने क्रश से शादी करना चाहते हैं तो प्रस्ताव भी रख सकते हैं।

चॉकलेट डे, इस दिन आप अपने नजदीकी और प्रियजनों को चॉकलेट देकर एक-दूसरे को खुश कर सकते हैं। आप अपनी प्रेमिका या पत्नी या प्रेमी या पति को विशेष रूप से दिल के आकार की चॉकलेट उपहार में दे सकते हैं। हैप्पी चॉकलेट डे इमेज के साथ अपने साथी को खुश कर सकते हैं।

टेडी डे, अपने खास और दिल के करीब रहने वाले प्रेमी को दिया जाने वाला सबसे प्यारा उपहार है। इस दिन प्रेमी अपने प्रियजनों को छोटे और बड़े टेडी बियर देकर प्यार का इजहार करते हैं।

प्रोमिस डे, जिसे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन हम अपने प्रेमी से कुछ वादें करते हैं और जिसे पूरे होने का इंतजार भी करते हैं। वादा करना अच्छी बात है लेकिन हमें वादे करने के बजाय अपने प्यार और अपने प्यार को व्यक्त करने की हिम्मत होनी चाहिए। वैलेंटाइन वीक में इस दिन को प्रॉमिस डे के नाम से मनाया जाता है। वादे करें और उन्हें पूरा भी करें इस तरह रिश्ते मजबूत होते हैं।

हग डे, जिसे 12 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने निकट और प्रिय लोगों को गले लगाकर खुशियों को साझा करते हैं। ये दिन रिशतों में गर्मजोशी पैदा करता है। हग डे प्यार और स्नेह व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण एहसास है।

किस डे, जिसे 13 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक के कलैंडर में यह छठा दिन है। आप कई तरीकों से अपने प्रिय जनों को प्रेम का इजहार कर सकते हैं, लेकिन प्यार की अभिव्यक्ति का सबसे अच्छा तरीका किस है। किस कई तरह के हो सकते हैं जैसे फ्रैंच किस, लिप टू लिप किस, फॉरहेड किस। सभी तरह के किस आपके प्यार का इजहार करते हैं।

अब इस कलैंडर का आखिरी दिन यानि 14 नवंबर को होता है वेलैंटाइन डे। ये पूरा दिन बेहद खास है आप इस दिन को अपने प्रियजन के साथ बिताएं ताकि उन्हें खास होने का अहसास महसूस हो सके। अपने प्यार का इजहार गिफ्ट चॉकलेट गुलाब आदि से करें। उन्हें रोमांटिक मैसेज इमेज और शुभकामनाएं भेजें।

आर्या न्यूज चैनल में मीडियाकर्मियों की आवश्यकता है; आवेदन करने लिए यहां क्लिक करें;

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा से जल्द ही एक नया नेशलन चैनल लॉन्च होने की तैयारी में है। चैनल का सेटअप तैयार हो चुका है। पत्रकारिता के दिग्गजों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है। चैनल का प्रबंधन किसी बड़े पत्रकार के लाव लश्कर की जगह नए तेज तर्रार पत्रकारों को मौका देना चाहता है। चैनल का नाम आर्या न्यूज़ है। संस्कृति और विरासत के उत्थान के साथ-साथ जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल उद्देश्य के साथ शुरू हो रहे इस चैनल का टैग लाइन है ‘पक्की ख़बर’

आप हमें यहां देख सकते हैं;

OTT प्लेटफॉर्मः https://aaryaadigital.com/

बेवसाइटः https://aaryaanews.com/

मोबाइल ऐपः http://news.aaryaadigital.com,

Zinga TV & Mobile App: http://www.zengatv.com/live/f244433f-2f8b-49b0-bff8-20886149d45d.html

Youtube: https://www.youtube.com/c/AaryaaNewsindia/featured

Facebook: https://www.facebook.com/aaryaanews

Twitter: https://twitter.com/NewsAaryaa

चैनल को टीवी चैनल या वेबसाइट में काम करने वाले अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता है। जिनका चयन मेरिट के आधार पर होगा। परिचय या किसी के संदर्भ से आपका चयन नहीं होगा। चैनल के प्रबंध निदेशक दुर्गेश सिंह राजपूत कहते हैं कि आरक्षण ने प्रतिभा पर नकारात्मक प्रभाव डाला है ऐसे में हमें परिचय, रिफरेंस जैसे प्रचलित परंपरा को रोकना होगा और टैलेंट को सम्मान देना होगा। आर्या न्यूज़ चैनल आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को वरीयता देगा।

इस पदों के लिए करें आवेदनः

आउटपुट, इनपुट,  प्रोग्रामिंग, रिपोर्टिंग में कार्य करने के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट।

असिस्टेंट प्रोड्यूसर्स, एसोसिएट प्रोड्यूसर्स, प्रोड्यूसर्स, एंकर्स, रिपोर्टर और पोर्टल के लिए कंटेंट राइटर्स की जरूरत है।

तकनीकी दक्षता के साथ पीसीआर/एमसीआर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स, कैमरामैन, आईटी स्टाफ की भी आवश्यकता है।

ऐसे करें आवेदनः

उपयुक्त पदों के लिए आवेदन करते समय मेल के सब्जेक्ट कॉलम में पद का विवरण अवश्य करें। एंकर्स अपना प्रोफाइल और कम से कम तीन वीडियो लिंक जरूर भेजें। आवेदक को अंग्रेजी भाषा का बुनियादी और व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,  उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्ट्रिंगर की आवश्यकता है।

अपना बायोडाटा यहां मेल करेः hr@aaryaanews.com , newsaaryaa@gmail.com 

नोटः कृपया किसी से सिफारिश न करवायें, अन्यथा आपका बायोडाटा इंटरव्यू से पहले ही रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

5 महीने से ये महिला झेल रही है कोरोना का दंश, 32वीं बार भी रिपोर्ट आई कोविड-19 पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है और दूसरी तरफ कोरोना के केस में कमी भी देखने को मिल है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना के एक अजीबो-गरीब केस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। राजस्थान की एक महिला की 32वीं बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। लगातार 32वीं बार कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं और इसीलिए महिला को जयपुर भेज दिया गया है।

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर शहर में अपना घर आश्रम में पिछले 5 महीने से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही शारदा देवी की एक और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पहली बार 4 सितम्बर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बुधवार को लगतार 32वीं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच महीनों से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रही महिला शारदा देवी को कोविड-19 से छुटकारा क्यों नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर डॉक्टर भी चिंतित है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिये जयपुर भेजे जाने पर अब भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो गया था। और ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया था। उसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया। लेकिन तभी उसकी कोरोना जांच करवाई गयी, यह पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को आयी थी। इसमें शारदा कोविड-19 पॉजिटिव पायी गई थी।

विश्व प्रवासी सामाजिक एंव सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नित्यानंद तिवारी

नई दिल्ली। विश्व प्रवासी समाजिक एंव सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर महंत नित्यानंद तिवारी को मनोनीत किया गया है। ये संघ भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ विश्व के 20 अलग-अलग देशों में काम कर रहा है। संघ का मुख्य कार्यालय काशी और अयोध्या में स्थित है।

संघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रासिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान नित्यानंद तिवारी को ये जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में मौजूद दूर-दराज से आए लोगों ने नित्यानंद तिवारी का हौसला बढ़ाया और साथ ही संघ को आगे ले जाने का मनोबल भी दिया।

राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें- क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव?

नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि उत्तर भारत के राज्यों में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह कोहरे की धुंध देखने को मिली, तो वहीं, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, बंगाल, मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत भारत के कुछ राज्‍यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने का अनुमान है। साथ ही घने कोहरे की भी संभावना है। राजधानी दिल्ली को शीतलहर से मामूली राहत मिलती जरूर दिखाई दे रही है, लेकिन सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिल्ली में कुछ जगहों पर सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई। पश्चिम व उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने और तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 27 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने का अनुमान है। जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है।

यूपी में कोहरे से निजात नहीं

यूपी में आज सुबह कई जगह मध्यम कोहरा छाया है। हालांकि बर्फीली हवा के कारण मौसम सर्द है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। सुबह-शाम कोहरा पड़ेगा जबकि दोपहर में धूप खिलेगी। सोनभद्र के चुर्क स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सर्द हवाओं के साथ पारा और गिर सकता है। सुबह सात बजे तक शून्य दृश्यता के साथ बहुत घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। वाहनों की रफ्तार भी कम रही। ठिठुरन के बीच दिनभर ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा संग घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सुबह और शाम को कोहरा पड़ेगा, जबकि दोपहर में धूप निकलेगी। अत्याधिक और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा।

मौसम में क्यों हो रहा बदलाव?

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 4 से 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तरी राजस्‍थान, असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, आगामी 2-3 दिनों के दौरान बिहार, उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान एक बार फिर घटकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, बर्फ से ढके पहाड़ों से बहने वाली सर्द, शुष्क हवाओं की वजह से सोमवार तक न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आएगी।

Weather Updates: अभी तो सर्दी बाकी है… चार डिग्री और नीचे जायेगा तापमान

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 300 मीटर तक पहुंच गई। पश्चिमी विक्षोभ ने सर्दी से दिल्ली-एनसीआर वालों को थोड़ी राहत प्रदान की है। मौसम की अधिक जानकारी देते हुए आइएमडी के अधिकारी ने बताया कि धीमी हवाओं के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और हल्के बादल छाए हुए हैं।

हालांकि, अभी दिल्ली में ठंड और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार तक न्यूनतम तापमान फिर से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने वाला वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान चार डिग्री तक और नीचे आने की संभावना है।

यूपी और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की संभावना

वहीं, अगले दो-तीन दिनों के दौरान बिहार, उत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में भी घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले दो-तीन दिनों और आने वाले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के कुछ हिस्सों में ठंड और बढ़ सकती है। 24 से 27 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, और यूपी के कई हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है।

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर गहराया विवाद, केंद्र ने अस्वीकार्य की नई Privacy पॉलिसी

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद लगातार गहरा रंग लेते नजर आ रहा है। व्हाट्सऐप के सीईओ ने केंद्र सरकार को खत लिखकर पॉलिसी को स्वीकार्य करने की मांग की थी।

केंद्र ने खत का जवाब देते हुए नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने से साफ इनकार कर दिया।

बता दें कि केंद्र ने अस्वीकार्य करते हुए कंपनी को इसे वापस लेने को कहा है। केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को खत लिखकर कहा है कि सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।

सरकार ने यह भी कहा कि व्हाट्सऐप गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं, उन्हें वापस लेना चाहिए।

अब 8 फरवरी को नहीं बंद होगा आपका WhatsApp अकाउंट, 3 महीने का प़ॉलिसी समझने का मिला वक्त

वॉट्सएप की प्राइवेसी को लेकर यूजर्स द्वारा बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए नई पॉलिसी पर रोक लगा दी गई है। अब यूजर्स अगर वाट्सएप की पॉलिसी को 8 फरवरी तक मंजूरी नहीं देते हैं तो उनका अकाउंट बंद नहीं किया जायेगा।

दरअसल, फेसबुक ओन्ड़ मैसेजिंग ऐप वाट्सअप 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसे अब अगले तीन महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी अब यूजर्स के पास 16 मई 2021 तक का समय होगा। इतना ही नहीं, 15 मई 2021 को वाटस्अप का नया बिजनेस ऑप्शन्स भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने नई पॉलिसी को लेकर दी सफाई

फेसबुक ओन्ड कंपनी के मुताबिक वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूज़र्स काफी कंफ्यूज नज़र आ रहे थे। जिसे फिलहाल स्थगित किया जा रहा है और साथ ही यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझने में ज्यादा वक्त  भी मिल पायेगा। वॉट्सएप अपनी नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर हर स्तर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने साफ किया कि 8 फरवरी के बाद भी यूजर का वॉट्सएप अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

लोगो में दिखा आक्रोश

वॉट्सएप की प्राईवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद भारी संख्या में लोग मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम जैसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। वॉट्सएप की नई प्राईवेसी को लेकर 5 जनवरी के ऐलान कर दिया गया था और साथ ही इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भा दाखिल की गई थी। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि यह ह्यूमन राईट्स यानि की राईट टू प्राइवेसी के खिलाफ है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी पूछताछ कर सकती है। ऐसे में वॉट्सएप के खिलाफ चारो ओर से दबाव बनया जा रहा है।