Category Archives: Top News

किसान आंदोलन : शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- प्रधानमंत्री चाहें तो 5 मिनट में हल हो जाएगा मसला

नई दिल्ली। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी किसान आंदोलन में हस्तक्षेप करें, तो यह पांच मिनट में मामले का हल निकल जाएगा। संजय राउत ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है। प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा। मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे। आप (पीएम) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर किसानों प्रदर्शन आज भी जारी है। लेकिन अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई हल नहीं निकल पाया है।

 

किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सहमति से सुलझना चाहिए राष्ट्रीय मुद्दा

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को तुरंत हटाने पर आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में कोई मिसाल नहीं दी जा सकती है। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब-हरियाणा की राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब कल होगी।

आज सुनवाई के दौरान दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसानों के पक्ष को भी सुनना चाहते हैं। इसी के साथ किसान संगठनों को एक नोटिस जारी किया गया है, साथ ही अदालत ने सरकार-किसान और अन्य स्टेकहोल्डर्स की कमेटी बनाने को कहा है।

चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दा सहमति से सुलझना चाहिए, ऐसे में जल्द से जल्द कमेटी बनाकर चर्चा हो। अदालत की ओर से किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है, अब इस मसले पर पहले कल सुनवाई होगी फिर आगे का निर्णय होगा।

कोर्ट में एडवोकेट जीएस मणि ने कहा कि मैं किसान परिवार से आता हूं, इसलिए अपील की है। इसपर कोर्ट ने उनसे जमीन के विषय में सवाल किया और उन्‍होंने जवाब दिया कि उनकी जमीन तमिलनाडु में है। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि तमिलनाडु व पंजाब-हरियाणा की तुलना नहीं की जा सकती है। चीफ जस्टिस ने अदालत में कहा कि जो याचिकाकर्ता हैं, उनके पास कोई ठोस तर्क नहीं है। उन्‍होंने सवाल किया कि रास्‍ते बंद किसने किए। सॉलिसिटर जनरल ने इसका जवाब दिया कि किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने रास्ते बंद किए हैं।

 

बस और कंटेनर की भिड़ंत में 7 की मौत, 22 से अधिक घायल

संभल। यूपी के संभल में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शवों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस में 40से अदिक लोग सवार थे। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। करीब 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 17 लोगों को मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल के लिए रेफर किया गया। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

16 दिसंबर 2012 की वो मनहूस रात, निर्भया की मां के हौसले बुलंद

16 दिसंबर 2012 की रात देश के लिए किसी मनहूस रात से कम नहीं थी। आज इस कांड को पूरे 8 साल हो चुके है, मगर हमारे जहन से आज भी वो दिल्ली की दर्दनाक तस्वीरें उतरी नहीं है । हर मां बाप की आंखों में खौफ के आंसू आज भी है। दिल्ली की दौड़ती सड़कों पर इस घिनौनी हरकत के बाद भी हर दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। देश की ना जाने कितनी बेटियों ने अपनी जान गवाई है और बार बार प्रशासन को याद दिलाना पड़ा है कि बस अब और नहीं । मगर 2012 हो या 2020 हाल कुछ बदले नहीं है आज भी बच्चियां अपनी इज्जत का बलिदान दे रही है।

आज निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी बलात्कारियों के खिलाफ शुरू की अपनी मुहिम के लिए कहा कि मेरी बेटी को इंसाफ मिल गया है और चार दोषियों को फांसी हुई। 2012 के बाद मैं आठ साल तक लड़ी। हम आगे भी दूसरी बच्चियों के इंसाफ के लिए लड़ते रहेंगे। जो हर साल हम प्रोग्राम करते थे इस साल कोरोना की वजह से नहीं कर पाएंगे लेकिन ऑनलाइन प्रोग्राम करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि किसी के भी मन में कानून का खौफ नहीं है। कानूनों में जो भी कमियां हैं उसे सरकार और कानून जल्द दूर करे। जब हमारा सिस्टम और सरकार जिम्मेदारी से काम करेगा तभी अपराध रुकेंगे। निर्भया केस का फैसला बेशक हो गया लेकिन इससे देश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी नहीं आई है।

 इतना ही नहीं निर्भया के पिता ने हादसे की याद में एनजीओ सेव द चिल्ड्रन तथा युवा की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन पेटिशन में शामिल होते हुए कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा की इस से पहले मुझे बोलते हुए नहीं सुना होगा। आज मैं समझता हूं मेरी आवाज सुनना आपके लिए जरूरी है। मेरा नाम बद्रीनाथ सिंह है। उस हादसे के बाद मुझे निर्भया के पिता के रूप में ही जाना गया। और आगे भी मुझे जीवन भर इसी पहचान से जाना जाएगा

आगे निर्भया के पिता ने कहा कि आठ साल पहले जब मेरी बेटी मुझसे छीन ली गई तो महिलाओं की अगुवाई में लोग सड़कों पर उतरे और इंसाफ के लिए मेरे परिवार की लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। मैंने सोचा था यह केस हमारे देश को हमेशा के लिए बदल देगा लेकिन आज भी समाचार देखता हूं तो हर दिन किसी न किसी बेटी से दरिंदगी की खबर होती है। निर्भया के बाद भी कुछ नहीं बदला है।

 

अब चुटकियों में कर सकते हैं किसी को भी पेमेंट, आईपीपीबी ने लॉंच किया DakPay ऐप

नई दिल्ली। डाक विभाग और भारतीय डाक भुगतान बैंक के उपभोक्ता अब DakPay के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को इस ऐप को लांच कर दिया। डाकपे ऐप देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिए मिलने वाली डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध कराएगा।

https://twitter.com/rsprasad/status/1338770620604018688

ऐप के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस ऐप से भारतीय डाक की विरासत और मजबूत होगी, जो देश के सभी परिवारों को तक पहुंचने वाली है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक नई सेवा है जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक सिर्फ ऑनलाइन पहुंच ही नहीं बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारण है, जिसमें तोई भी ऑर्डर देकर डाक सेवाओं को अपने दरवाजे पर पा सकता है।

अब यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने कर दिया ऐलान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अब 2022 में उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो चुकी है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने अब तक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं। यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है। दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को उत्तर प्रदेश में काफी पहले से सक्रिय कर दिया है। आप से राज्यसभा के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पूरा कानून खत्म करना विकल्प नहीं, संवाद से निकाला जा सकता है हल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सिर्फ संवाद से ही मसलों का हल निकाला जा सकता है। पूरा कानून खत्म कर देना कोई विकल्प नहीं हो सकता है।

बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देमजर दिल्ली हरियाण बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों के रद्द करने से कम किसी भी कीमत पर कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं है।

हिमाचल में अब बिना पंजीकरण नहीं होगा एयरो खेलों का संचालन, नए नियमों को कैबिनेट ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश। प्रदेश में अब बिना राज्य सरकार की मंजूरी के कोई भी हवा में होने वाले खेलों का आयोजन नहीं कर सकेगा। इसके लिए सरकार ने पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एयरो खेल के नए नियमों को मंजूरी दी गई है। आवश्यक सुरक्षा नियमों को पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बता दें कि कैबिनेट की बैठक में पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, हॉट ऐयर बैलून की जैसे खेलों का संचालन करने वाले संस्थानों को सुरक्षा के हर पहलू का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इस तरह के खेलों के दौरान होने वाले हादसों के बाद सरकार अब इनके संचालन पर सख्ती करने का मन बना लिया है।

राज्य में अब ऐसे खेलों के संचालन से पूर्व जरूरी मानक पूरे न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं इन खेलों का लुत्फ उठाने वालों से होने वाली कथित लूट को भी कम करने के लिए नियमों में संशोधन भी किया गया है।

कृषि कानून पर पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- किसानों के सहारे अपनी दुकान चला रहे हैं लोग

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गुजरात के एक दिन के दौरे पर कच्छ पहुंचकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही सोलर पार्क की भी आधारशिला रखी।

इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है। फसलों की विविधता पर फोकस किया गया। कच्छ सहित गुजरात में किसानों का ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ है। सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए। आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है।

अपने इस संबोधन के दौरान किसान आंदोलन पर राजनीति करने वाले लोगों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो लोग विपक्ष में बैठे हैं और किसानों कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें भड़का रहे हैं इससे पहले वही लोग कृषि सुधार के समर्थन में थे। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के संदेहों को किसी भी परिस्थिति में दूर करने को तैयार है।