छत्तीसगढ़ पुलिस को देशभर में दूसरा स्थान, टाटा ट्रस्ट ने जारी की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट
रैकिंग में कर्नाटक को मिला पहला स्थान
छत्तीसगढ़। राज्य की पुलिसिंग को देशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। टाटा ट्रस्ट की ओर से जारी इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 में छत्तीसगढ़ पुलिसिंग को देशभर में दूसरी रैंकिंग दी गई है। रैकिंग में पहला स्थान कर्नाटक को मिला है।
रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जो पुलिस बल की व्यवस्थाओं को पूरा करता है। पिछले साल जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को 10वां स्थान मिला था। इस लिहाज से इस साल छत्तीसगढ़ ने 8 अंक ऊपर आकर दूसरे नंबर पर जगह बनाई है।
बता दें कि टाटा ट्रस्ट की ओर से हर साल इंडिया जस्टिस रिपोर्ट जारी की जाती है। इसमें पुलिसिंग, जेल, ज्यूडिशरी समेत कई मानकों पर हर राज्य को रैकिंग दी जाती हैं। रिपोर्ट को तैयार करने में बुनियादी ढांचा, कानूनी सहायता, मानव संसाधन और पांच साल के रुझानों का आकलन किया जाता है। जहां छत्तीसगढ़ पुलिसिंग ने सीमित संसाधनों के बावजूद कई बड़े राज्यों जैसे उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए भारत में दूसरी रैकिंग हासिल की है।