मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा कॉफी पार्लर का किया उद्घाटन
विधायक सुमित कुमार सिंह ने ईको पार्क में थियेटर, मछली घर, फॉउन्टेन, कॉफी हाउस एवं पार्लर हाउस खोलने की मांग की थी
बिहार। क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह के प्रयास से इको पार्क महावीर वाटिका में सुधा कॉफी पार्लर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया। विधायक समर्थक राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि ईको पार्क में थियेटर, मछली घर, फॉउन्टेन, कॉफी हाउस एवं पार्लर हाउस खोलने की मांग की थी।
बता दें कि चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले महावीर वाटिका का निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि इस वाटिका को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास करूंगा। अपने वादे के मुताबिक उन्होंने वाटिका में आने-जाने वाले लोगों को हो रही असुविधा को दूर करने को लेकर तथा वाटिका को और भी आकर्षक बनाने के लिए महावीर वाटिका में थ्रियेटर, मछली घर, फाउंटेन, कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस बनाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की थी। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस बनाने का निवेदन किया था।
आपको बता दें कि विधायक सुमित कुमार सिंह मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं। यही वजह है कि उनके क्षेत्र में विकासोन्मुखी काम के लिए जल्दी स्वीकृति मिल जाती है। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सुमित कुमार को मंत्री पद भी मिल सकता है। हालंकि इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।