Breaking Newsराष्ट्रीय न्यूज
लद्दाख की ठंड नहीं झेल पा रहे चीनी सैनिक, ड्रैगन को हटाने पड़े 10 हजार जवान
गिरते तापमान के चलते कम होते जा रहे हैं चीनी सैनिकों के हौंसले
नई दिल्ली। LAC पर तैनात चीन के हजारों सैनिक लद्दाख की ठंड नहीं झेल पा रहे हैं। चीन ने LAC पर डेप्थ इलाकों से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा दिया है।
बता दें कि लद्दाख में इन दिनों तापमान लगातार शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में चीनी सैनिकों के हौसले भी पस्त होते जा रहे हैं। वहीं, गिरते तापमान के चलते चीन ने बड़ा कदम उठाया है।
बता दें कि बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल से चीन ने अपने 10 हजार जवानों को हटा लिए हैं। भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं। सरकारी सूत्रों से मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वो जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है।