सीएम योगी ने कहा- यूपी में जीवनरक्षक दवाओं की नहीं है कोई कमी
जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को भी मुहैया कराई जाएगी रेमडेसिविर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि रेमडेसिविर जैसी किसी भी जीवनरक्षक दवा का प्रदेश में कमी नहीं है। हर रोज इसकी आपूर्ति बढ़ रही है। जिलों की मांग को देखते हुए रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाए। इसके लिए जिला प्रशासन को अतिरिक्त रेमडेसिविर उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में सेक्टर प्रणाली लागू करें। क्षेत्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएं। यह सुनिश्चित कराया जाए कि हर जरूरतमंद मरीज को बेड मिले। जरूरत ऑक्सीजन की हो, वेंटिलेटर की हो अथवा जीवनरक्षक दवाओं की, उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी को प्रभावी ढंग से लागू कराएं। किसी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया तो संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से इस पर सतत नजर रखी जाए।