Instagram News: यूजर्स की बल्ले- बल्ले…जानिए क्या और कैसे
अच्छा बनाने के लिए इसमे कई अपडेट करती है...
Desk: Instagram आज के समय में सबसे पसंदीदा ऐप में से एक है. इसे युवाओं की पहली पसंद के तौर पर देखा जाता है. फोटोज और वीडियोज को शेयर करने लिए इसका प्रयोग किया जाता है. अब यूजर इसपर रील भी शेयर कर पाते हैं जिससे वो लोगों को मनोरंजित करते हैं. वही मेटा की ये सोशल मीडिया साईट समय समय पर लोगों के अनुभव को और अच्छा बनाने के लिए इसमे कई अपडेट करती है.
इंस्टाग्राम पर अब एक और नया फीचर जोड़ा गया है. जिससे उन यूजर्स को लाभ होगा जो रील्स बनाते और शेयर करते है. दरअसल उनको ही ध्यान में रखकर इस नए अपडेट को लाया गया है. जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो रील्स शेयर करने में शेड्यूलिंग का काम करेगा.
यानी कि इंस्टाग्राम में यदि कोई यूजर चाहे तो शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके रील्स, फोटो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक शेड्यूल कर सकते हैं. वहीं, कथित तौर पर इंस्टाग्राम ‘Achievements’ फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के आने बाद से यूजर्स को काफी सहूलियत होगी. टेस्टिंग पूरी होने के बाद से इसका प्रयोग यूजर कर पाएंगे.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम लोगों की पहली पसंद है. हर छोटे बड़े मेमोरीज को यूजर अपनो के साथ लोगों से साझा करते हैं ऐसे में ऐप भी अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए इसमें समय समय पर बदलाव करते रहता है. अब इस नए फीचर से यूजर अगामी 75 दिनों तक शेड्यूलिंग कर के अपने पोस्ट अपडेट कर सकते है.