दिल्लीः रोहिणी के अवैध बने पटाखे के गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बुधवार शाम बुध विहार के एक मकान में बने गोदाम में अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर रखी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पिचकारी, खिलौने, गुलाल आदि जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। बुध विहार में बने गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में पटाखे का काम चल रहा था। बुधवार शाम अचानक आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया।
बुधवार शाम बुध विहार के एक मकान में बने गोदाम में अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर रखी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पिचकारी, खिलौने, गुलाल आदि जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो यहां अवैध तरीके से पटाखों का गोदाम चलाया जा रहा था जहां पर आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अंदर पटाखे में इस्तेमाल होने वाले बारूद होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि आग किस कारण लगी है ये अभी जांच का विषय है। घर के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी जिसमें गोदाम बनाया गया था। ऊपर की दो मंजिल पर यह परिवार रह रहा था यदि वक्त पर आग काबू नहीं होती तो परिवार को भी खतरा हो सकता था।