छात्र नेता की मौत मामले की CBI जांच कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
सीबीआई जांच नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
लालकुआ। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने आज कानूनगो को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने बीते दिनों हल्दवानी में हुई छात्र नेता की मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्या ने कहा कि बीते दिनों डोली गांव ओखलकांडा निवासी छात्र नेता सुंदर आर्या एवं की सदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने पंचनामा भी भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। छात्र नेता कि मौत को एक हफ्ता बीतने जा रहा है लेकिन पुलिस अब मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है। उन्होंने छात्र नेता की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसके अलाव उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाएगी तो वो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार