जर्जर मकान गिरा, बुजुर्ग महिला दबी, रेस्क्यू जारी
थाना कोतवाली अंतर्गत चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर के समीप शनिवार की सुबह एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके नीचे एक बुजुर्ग महिला दब गई
Madhya Pradesh: थाना कोतवाली अंतर्गत चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर के समीप शनिवार की सुबह एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके नीचे एक बुजुर्ग महिला दब गई।
➡️सीहोर में एक कच्चा मकान धराशायी हो गया, एक बुजुर्ग महिला घायल
➡️महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए, जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी@MPPoliceDeptt #rescue #DevaraSecondSingle #ArrestDeepakSharma #Somalia #Kupwara #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/gjEfSZS1oB— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 27, 2024
महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चरखा लाइन निवासी बुजुर्ग महिला 80 वर्षीय चंद्रकला शर्मा अपनी पुत्री और पोते के साथ रहती है। बताया जाता है कि आज सुबह उनके कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर कर गिर पड़ी।
जिसके नीचे बुजुर्ग महिला दब गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है