कारगिल में बोले PM मोदी- सेना के जवान ही मेरा परिवार…आप भी पढ़िए
मिठाइयां बांटी साथ ही उनके साथ मिलकर राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ भी गाया...
DESK: देश में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के बीच मिठाइयां बांटी साथ ही उनके साथ मिलकर राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ भी गाया।
दिवाली के अवसर पर करगिल में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है।
दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है, जब उसकी संतानों को उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है।
करगिल में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक भी युद्ध ऐसा नहीं हुआ है, जहां करगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया हो। दिवाली का अर्थ है आतंक के अंत का त्योहार और कारगिल ने इसे संभव बनाया है।