
बिहार। मुजफ्फरपुर जिले 48 घंटे में पांच लोगों की मौत से पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना जिले के कटरा थाना के दरगाह टोले में बीती रात की है।
इसी टोले में तीन और लोगों के मरने की बात भी सामने आयी है। इनमें से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
विनोद मांझी के शव का शुक्रवार को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम भी कराया गया। प्रारंभिक जांच में उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
इसी टोले में एक दंपती के दाह संस्कार के बाद जहरीली शराब से मौत की बात सुर्खियों में आने पर रात में एसएसपी स्वयं अपनी टीम के साथ जांच करने गांव पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस टीम शराब से मौत की बात पुष्ट नहीं कर सकी।
हालांकि जहरीली शराब के बिन्दु पर भी पुलिस ने जांच शुरू की। श्वान दस्ता व मद्य निषेध टीम कई जगहों पर छापेमारी की। गांव के चौकीदारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें चार लोगों की मौत की चर्चा की गई है।