आटे में मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कंपनी पर मारा छापा
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया ताला नगरी का है। जहां मंडल स्तरीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आटा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा, खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि लगातार इस इंडस्ट्री के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी।
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया ताला नगरी का है। जहां मंडल स्तरीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आटा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा, खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि लगातार इस इंडस्ट्री के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जो की आटे में मिलावट करके बेचते हैं। आज हमारे जिला स्तर एवं मंडल स्तरीय संयुक्त टीम के द्वारा के,के, इंडस्ट्रियल जो की आटा बनाने का काम करती है। आटे की गुणवत्ता को लेकर जांच पड़ताल की गई तो जहां देखा गया कि 1200 किलो आटे में 800 किलो सेल खड़ी (सफेद पत्थर) मिलाया जाता है।
➡️आटे में मिलावट खोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आटा कंपनी पर मारा छापा मिलावट का जखीरा हुआ बरामद
➡️स्वास्थ्य के लिए इस तरह का कार्य करना हानिकारक है ऐसे इंडस्ट्रियल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए#UttarPradsh #adulterationflour #Latest_News #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/sqHIvHRWTD— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 30, 2024
अभी तक इंडस्ट्रियल मलिक के द्वारा किसी भी तरह के दस्तावेज दिखाई नहीं गए हैं। लगातार जांच जारी है। यदि इंडस्ट्रियल कंपनी के द्वारा किसी भी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए तो कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, आटा कंपनी के द्वारा पंचवटी नाम से आटे की सप्लाई की जाती है। वहीं दूसरी ओर आटा इंडस्ट्रियल कंपनी के बराबर रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि आटे में मिलावट करके उक्त कंपनी हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। और स्वास्थ्य के लिए इस तरह का कार्य करना हानिकारक है। ऐसे इंडस्ट्रियल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।